Best Positive Attitude Shayari in Hindi
Hindi Shayari on Positive Attitude: किसी भी व्यक्ति में Positive Attitude का होने बहोत ही जरुरी होता है, आप Positive Attitude के द्वारा अपने जीवन की किसी भी समस्या से आसानी से लड़ सकते हो। आपका यही Attitude आपको सकारात्मक सोच प्रदान करता है और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। इसके अलावा Positive Attitude आपके जीवन में रचनात्मक बदलाव लाएगा और उन्हें खुशहाल, उज्ज्वल और अधिक सफल बना देगा।
एक सकारात्मक दृष्टिकोण Positive Attitude एक व्यक्ति को खुशी और सफलता की ओर जाता है और आपके पूरे जीवन को बदल सकता है। तो दोस्तों अगर आप भी जीवन में हार मान चुके है, और अपना खोया हुआ आत्मविश्वास ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह है क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ Hindi Shayari on Positive Attitude या फिर कह ले की Positive Attitude Shayari in Hindi के बार में।
Hindi Shayari on Positive Attitude
बादलो के दरमियाँ एक साजिश हुई,
मेरा घर था मिट्टी का वही बारिश हुई,
अगर उन्हे भी है ज़िद वही बिजलियाँ गिराने की,
तो हमे भी है ज़िद वही अपना आशियाँ बनाने की!!
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पर कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है!!
ऐ खुदा बस इतनी सी दुआ है तुझसे,
जिस दिन में हार जाऊ तो जितने वाले से ज्यादा चर्चे पाऊं,
हरी बाजी हार कर भी उस हार का मज़ा जीत से ज़्यादा पाऊं!!
हिम्मत मत हार रख होसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे क पास चल के खुद समुंदर भी आएगा,
यू थक हार कर ना बैठ ए-मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा!!
Positive Thought Shayari Hindi
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!!
अपने गमो की नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की यू आज़माइश ना कर,
जो तेरा है वो तेरे दर पे आएगा ज़रूर,
रोज़-रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश ना कर!!
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर!!
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते!!
हो के मायूस ना यूँ शाम से ढलते रहिए,
ज़िंदगी भोर है सूरज सा निकलते रहिए,
एक ही पावं पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिए!!
ये भी जरूर पढ़े: Attitude Shayari in Hindi
2 Lines Positive Attitude Shayari
मैं वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्यूँ की जीतने का मज़ा तभी है, जब हारने का रिस्क हो!!
तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर,
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन, उसमे उलझने की कोशिश न कर!!
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते!!
ये भी पढ़े: Hindi Attitude Status
Article Tag: Hindi Shayari on Positive Attitude, positive attitude shayari in hindi, positive thought shayari, 2 lines positive attitude shayari, best positive attitude shayari, positive attitude and confidence shayari
Leave a Reply