क्या हेजल से अलग होना चाहते हैं युवराज, सामने आईं मनमुटाव की खबरें

युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच के बीच दूरियों की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की रिलेशनशिप में टेंशन चल रही है। हर दूसरी पोस्ट में वाइफ को शामिल करने वाले युवराज ने 28 फरवरी के बाद से वाइफ के साथ कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की। वहीं हेजल के इंस्टाग्राम पोस्ट्स से युवराज 1 मार्च के बाद से गायब हैं।
बाली में की थी सगाई, गोवा में शादी
– युवराज सिंह और हेजल कीच की पहली मुलाकात 2011 में एक पार्टी पर हुई थी, लेकिन फ्रेंडशिप 2014 में हुई। महज एक साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था।
– नवंबर 2015 में युवी ने हेजल के साथ बाली में सगाई की। उसके बाद नवंबर 2016 में फतेहगढ़ साहिब में शादी रचाई। सिख धर्म के रीति-रिवाज वाली शादी के बाद दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग भी की।
– दोनों का रिसेप्शन दिल्ली में हुआ था।
ऐसा था अरेंजमेंट
– युवराज और हेजल ने शादी के लिए शादी सागा वेडिंग प्लानर्स को अपॉइंट किया था। सारी ज्वैलरी आस्था जगवानी और अनमोल ज्वैलर्स से आई थी। शादी की पार्टीज और फंक्शन द ललित, चंडीगढ़, आईटीसी मौर्या, दिल्ली और टेसो वाटरफ्रंट, सियोलिम गोवा जैसे होटल्स में हुए।
Leave a Reply